राजस्थान / अधिकारियों ने ताबीज़ बनाने के लिए काटी बीमार बाघ की मूंछें: राजस्थान के वनकर्मी का आरोप

Zoom News : Mar 21, 2021, 06:35 PM
अलवर: राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve)में एक टाइगर  की मूंछ के बाल की वजह से ये सुर्खियों में बना हुआ है, आरोप है कि यहीं के एक कर्मी ने टाइगर की मूंछ काट ली है वो भी ताबीज के लिए, इसके बाद से ये मामला तूल पकड़े हुए है और इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक की गई है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि 10 जनवरी 2021 में जब बाघ को इलाज के लिए ट्रंकुलाइज किया गया तो ऐसा किया गया और इस मामले के आरोप यहां के एक कर्मचारी पर ही लगे हैं।

वाइल्ड लाइफ एक्ट के मुताबिक इस वन्यजीव के किसी भी अंग से छेड़छाड़ अपराध है मामले की शिकायत मुख्यमंत्री ऑफिस तक पहुंची तो इस मामले की जानकारी मांगी है।

वहीं जिनपर ये आरोप लगा है उनका कहना है कि ये आरोप बेबुनियाद हैं और उन्होंने शिकायत को पूरी तरह खारिज किया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER