राजस्थान में कोरोना / 393 नए संक्रमित और 12 रोगियों की मौतें, धाैलपुर में सर्वाधिक 112 पॉजिटिव मिले

Zoom News : Jun 22, 2020, 06:46 AM

जयपुर  काेराेना का प्रकोप बदस्तूर जारी है। प्रदेश में रविवार काे 393 नए राेगी मिले और 12 लाेगाें की माैत हाे गई। धाैलपुर में सबसे ज्यादा 112 नए मरीज मिले। वहीं, जयपुर में 60 केस सामने आए। जान गंवाने वालाें में जयपुर के 4, भरतपुर, नागाैर और अलवर के 2-2, अजमेर का एक और अन्य राज्य का एक शामिल है।

प्रदेश में कुल मरीजाें की संख्या 14,930 हाे गई है। वहीं, मरने वालाें का आंकड़ा 349 तक पहुंच गया है। इससे पहले शनिवार काे भी 399 नए मरीज मिले थे। नए राेगियाें में अजमेर में 4, अलवर में 12, बाड़मेर में 9, भरतपुर में 16, भीलवाड़ा में 5, चूरू में 3, धाैलपुर में 112, डूंगरपुर में 6, जयपुर में 60, जैसलमेर में 1, जालाेर में 7, झालावाड़ में 2, झुंझुनूं में 22, जाेधपुर में 37, कराैली में 10, नागाैर में 3, पाली में 30, राजसमंद में 16, सीकर में 15, सिराेही में 14, टाेंक में 2, उदयपुर में 4 और अन्य राज्य से तीन शाामिल हैं।

अच्छी खबर ये है कि रविवार काे 323 मरीज ठीक भी हुए। इसी के साथ प्रदेश में अब तक ठीक हाेने वालों की संख्या 11597 तक पहुंच गई है। राजस्थान में रिकवरी प्रतिशत 77% से ज्यादा चल रहा है, जिसकी वजह से लोगों में कोरोना का भय कुछ कम हुआ है। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 2984 हो गई है। प्रदेश में आए प्रवासी श्रमिकों के पॉजिटिव पाए जाने के मामले भी बढ़ रहे हैं। अब तक प्रदेश में 4258 प्रवासी श्रमिक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 6.99 लाख जांचें भी हाे चुकी हैं।

भीलवाड़ा : शादी में जुटे थे 250 लाेग, दूल्हे दूल्हे की मां समेत 5 संक्रमित

कहीं भी लापरवाही की ताे पुलिस और प्रशासन से भले बच जाएं, पर काेराेना से बचना मुश्किल हाेगा। कुछ ऐसा ही हुआ भीलवाड़ा में, जहां पिछले दिनाें एक शादी हुई, जिसमें दाेनाें पक्षाें की ओर से करीब 200 से 250 लाेग जुटे। रविवार सुबह 25 वर्षीय दूल्हे समेत पांच परिजनाें की काेराेना रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। अन्य चार संक्रमितों मेंं दूल्हे की 45 वर्षीय मां, 43 वर्षीय फूफा,  55 वर्षीय अंकल और दुल्हन के पिता की 68 वर्षीय बुआ शामिल हैं।

इसके अलावा हलवाई, कामवाली बाई, हलवाई के साथ आए मजदूर सहित शादी में शामिल हाेने वाले करीब 110 लाेगाें काे क्वारेंटाइन किया गया है। दूल्हे का मेकअप करने वालाें काे भी क्वारेंटाइन किया जाएगा। इनकी तलाश जारी है। दुल्हन का परिवार करेड़ा का है। वे शादी के लिए भीलवाड़ा ही आए थे।

आरआरटी टीम प्रभारी डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि भदादा मोहल्ले में 13 जून काे शादी थी। इसी परिवार के 75 साल के बुजुर्ग काे शादी के बाद बुखार आया ताे 18 जून काे सैंपल दिया और 19 जून काे रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई थी। जाे बुजुर्ग पाॅजिटिव आए थे, उनके पाेते की ही 13 जून काे शादी थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER