राजस्थान / पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, निर्वाचन विभाग ने जारी की अधिसूचना
जयपुर कोरोना काल के बीच शेष बची ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं राज्य निर्वाचन विभाग ने चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं गांव की सरकार के लिए सभी ग्राम पंचायतों पर बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी पहले चरण में 1003 सरपंच और 9355 वार्ड पंच चुने जाएंगे लोक सूचना जारी होने के साथ विधिवत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
जयपुर: कोरोना (Corona) काल के बीच शेष बची ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राज्य निर्वाचन विभाग ने चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गांव की सरकार के लिए सभी ग्राम पंचायतों पर बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. पहले चरण में 1003 सरपंच और 9355 वार्ड पंच चुने जाएंगे. लोक सूचना जारी होने के साथ विधिवत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
दरअसल, प्रदेश की 3848 ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर बुधवार को लोक सूचना जारी होगी. इन पंचायतों में 4 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए 28 सितंबर को मतदान होगा. इसके बाद उसी दिन शाम को मतगणना के बाद चुनावी परिणाम घोषित होगा. 29 सितंबर को उप सरपंच के चुनाव होंगे.
पहले चरण में 1003 सरपंच और 9355 वार्ड पंच चुने जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शेष बचे 3848 ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर आयोग द्वारा 7 सितंबर को चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया गया था. बुधवार को सभी जिला स्तर, एआरओ, ग्राम पंचायतों में चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. सभी संबंधित ग्राम पंचायत, जहां चुनाव होने हैं, वहां पर चुनावी कार्यक्रम को लेकर नोटिस चस्पा कर दिया जाएगा. नोटिस चस्पा होने के साथ सभी के लिए चुनाव की जानकारी उपलब्ध होगी. नोटिस में चुनाव से जुड़ी सभी कार्यक्रमों की जानकारी होगी.