राजस्थान / पति के साथ झगड़े को लेकर राजस्थान की महिला ने 5 बेटियों समेत कुएं में कूदकर की खुदकुशी

राजस्थान पुलिस के अनुसार, कोटा में अपने पति के साथ हो रहे झगड़ों से तंग आकर एक 40-वर्षीय महिला ने अपनी 5 नाबालिग बेटियों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय पति घर पर नहीं था जबकि उसकी 2 अन्य बेटियां सो रही थीं। वहीं, शवों की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

कोटा: घरेलू कलह से परेशान एक महिला ने कुएं में कूदकर जान दे दी। वह अपने साथ अपनी पांच बेटियों को भी कुएं में लेकर कूदी थी। बताया जाता है कि महिला का उसके पति के साथ आए दिन झगड़ा होता रहता था। इसी बात से तंग आकर महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना राजस्थान के कोटा की है।

पति गया था बाहर

जानकारी के मुताबिक कोटा में कालियाखेड़ी बंजारों का गांव है। दैनिक भास्कर के मुताबिक यहां रहने वाले शिवलाल की पत्नी बादामी देवी का उसके साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसी बात से तंग आकर बादामी देवी ने अपनी जान देने का फैसला किया। शिवलाल के मुताबिक घटना वाले दिन वह दोपहर 12 बजे वह घर से बाहर चला गया था। वह शाम को भी नहीं लौटा था। रात में उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि जिस वक्त बादामी देवी कुएं में कूदी उसकी दो बेटियां 14 वर्षीय अंजली और 7 वर्षीय पूनम घर से बाहर थीं। इसके चलते इन दोनों की जान बच गई। 

जांच में जुटी पुलिस

उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद शवों को कुएं से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है। इसके बाद ही घटना की असली वजह सामने आने की संभावना है। फिलहाल इस घटना के चलते गांव में मातम का माहौल है।