- भारत,
- 01-Apr-2024 07:10 PM IST
MI vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज मुंबई इंडियंस (MI) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। दोनों के बीच 17वें सीजन का 14वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। राजस्थान ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया, इंजर्ड संदीप शर्मा आज नहीं खेल रहे, उनकी जगह नांद्रे बर्गर को प्लेइंग-11 में जगह मिली। दूसरी ओर मुंबई ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।राजस्थान ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजीराजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में संदीप शर्मा खेलते नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह नांद्रे बर्गर को मौका मिला है। वहीं, मुंबई इंडियंस बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी।देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेन मफाका।राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।
