शेयर बाजार / Rakesh Jhunjhunwala का पसंदीदा स्टॉक! 3 महीने में दिए 1540 करोड़ रुपये, जानिए किस कंपनी का है ये शेयर

Zoom News : Jan 01, 2022, 06:48 PM
पिछले साल यानी 2021 में शेयर बाजार ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इसी बीच कई कंपनी के शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनावाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन कंपनी (Titan Company) का स्टॉक बिग बुल का पसंदीदा स्टॉक है. आपको बता दें कि राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयर में 3 महीने में जबरदस्त कमाई की है.

पिछले 3 महीने पर नजर डालें तो यह स्टॉक 2161.85 रुपये (30 सितंबर 2021 पर NSE की क्लोजिंग प्राइस) से बढ़कर 2517.55 रुपये (31 दिसंबर 2021 की NSE की क्लोजिंग प्राइस) पर पहुंच गया है. इससे राकेश झुनझुनवाला के नेटवर्थ में 1540 करोड़ रुपये की बढ़त देखने को मिली है.

बिगबुल की शेयर हॉल्डिंग 

इस धमाकेदार रिटर्न वाली कंपनी टाइटन में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की सितंबर 2021 तिमाही में संयुक्त शेयरहोल्डिंग 4.87 फीसदी यानी 4,33,00,970 इक्विटी शेयरों की थी.

वहीं, टाइटन कंपनी के शेयर प्राइस देखें तो 30 सितंबर 2021 को यह स्टॉक एनएसई पर 2161.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. लेकिन, 31 दिसंबर 2021 को एनएसई पर यह स्टॉक 2517.55 रुपये पर बंद हुआ था. यानी 3 महीने में टाइटन के शेयर में 355.70 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी हुई है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

इस कंपनी के शेयर पर एक्स्पर्ट्स बहु बुलिश हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शॉर्ट टर्म में टाइटन की रैली जारी रहने की संभावना है. एक्स्पर्ट्स करेंट लेवल पर भी इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. एक्स्पर्ट्स के अनुसार, टाइटन कंपनी के शेयरों में वर्तमान स्तरों पर भी खरीदारी की जा सकती है. अगले 15 से 25 दिनों में यह शेयर 2700 रुपये का स्तर दिखा सकता है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER