Rajasthan / आरटीयू के कुलपति पांच लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, 21 लाख रुपये भी बरामद

Zoom News : May 05, 2022, 04:54 PM
एसीबी ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रो आरए गुप्ता को पांच लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कुलपति ने निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में सीट बढ़ाने की एवज में घूस की मांग की थी। पैसे लेने के लिए वह चार दिन से जयपुर के सरकारी गेस्ट हाउस में रुका हुआ था।


एसीबी को गेस्ट हाउस से तलाशी में 21 लाख रुपये नकद मिले हैं। जिसके बाद आरोपी के जयपुर के कई ठिकानों पर एसीबी ने रेड किया। डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि कुलपति आरए गुप्ता निजी कॉलेज की सीट बढ़ाने की एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। जिसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाने पर एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की। कुलपति को पांच लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी के पास से जब्त पैसे कहां से आए, एसीबी इसकी जांच में जुट गई है। परियादी ने एसीबी को यह भी बताया कि कुलपति हर कार्य के लिए उनसे पैसे मांगते थे, उनकी इस हरकत से निजी कॉलेज संचालक परेशान हैं।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER