देश / साक्षी महाराज ने बीजेपी सरकार पर उठाए सवाल, बोले- उन्नाव में सुरक्षित नहीं

उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने धमकी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ही सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है। साक्षी महाराज ने कहा कि मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार पर है। सुरक्षा न मिलने के कारण मैंने अपने संसदीय क्षेत्र उन्नाव आना कम कर दिया है। मैं दिल्ली में ही खुद को सुरक्षित महसूस करता हूं। यही नहीं, साक्षी महाराज ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को छोड़कर किसी ने भी मेरे पत्र का जवाब नहीं दिया

NavBharat Times : Aug 12, 2020, 08:32 AM
उन्नाव: उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने धमकी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ही सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है। साक्षी महाराज ने कहा कि मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार पर है। सुरक्षा न मिलने के कारण मैंने अपने संसदीय क्षेत्र उन्नाव आना कम कर दिया है। मैं दिल्ली में ही खुद को सुरक्षित महसूस करता हूं। यही नहीं, साक्षी महाराज ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को छोड़कर किसी ने भी मेरे पत्र का जवाब नहीं दिया।

साक्षी महाराज ने कहा, 'पहले मैं चिंतित नहीं था लेकिन अब चिंता है। मोहम्मद गफ्फार के पकड़े जाने के बाद मैंने सभी को पत्र लिखा। गृहमंत्री अमित शाह को छोड़कर किसी का भी जवाब नहीं आया।' साक्षी महाराज ने कहा, 'सरकार को संवेदनशील होना चाहिए। बीजेपी एक परिवार है। प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकार है। मेरी जानमाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की ही बनती है। एटीएस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद भी मेरी सुरक्षा में कोताही है। यह बात मेरी समझ में नहीं आती है। जो चिंता का विषय है।'

'जब कुछ सामने तो...'

उन्नाव बीजेपी सांसद ने कहा, 'दिल्ली मेरे लिए सुरक्षित स्थान है। मैं दिल्ली से निकलता ही नहीं हूं। मैंने अपनी बात गृहमंत्री, प्रमुख सचिव और जिलाधिकारी तक पहुंचा चुका हूं। मैंने कह दिया है कि इस असुरक्षा की स्थिति में काम नहीं कर पाऊंगा।' उन्होंने कहा, 'मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है। जब सबकुछ प्रत्यक्ष दिखाई पड़ रहा है तो सुरक्षा सुनिश्चित करें।'