मोबाइल-टेक / Samsung Galaxy A53 5G की लॉन्च से पहले डिटेल लीक

Zoom News : Oct 25, 2021, 12:23 PM
Samsung की तरफ से मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A53 की लॉन्चिंग की तैयारियां चल रही है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही Samsung Galaxy A53 स्मार्टफोन की डिटेल लीक हो गयी है। लीक डिटेल के मुताबिक Galaxy A53 स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। यह चार कलर ऑप्शन्स ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और ऑरेंज होंगे। Samsung Galaxy A53 स्मार्टफोन को अगले साल यानी 2022 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) में लॉन्च किया जा सकता है। GalaxyClub की तरफ से पहले ऐलान किया जा चुका है कि Samsung Galaxy A53 स्मार्टफोन को 64MP मेन रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसी तरह का कैमरा सेटअप Galaxy A52s स्मार्टफोन में देखने को मिलता है। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5MP डेप्थ कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है।

संभावित कीमत

Samsung Galaxy A53 की कीमत का ऐलान नहींं हुआ है। हालांकि लीक रिपोर्ट की मानें, तो Samsung Galaxy A53 को 35,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जाएगा।

दिया जा सकता है Exynos चिपसेट का सपोर्ट

SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक Samsung की तरफ से Galaxy A53 स्मार्टफोन में Exynos चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी ज्यादा से ज्यादा Samsung स्मार्टफोन में Exynos चिपसेट का इस्तेमाल करना चाहती है। ऐसे में Galaxy A53 के अलावा Galaxy A73 स्मार्टफोन में Exynos चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। Samsung की तरफ से नई मिड-रेंज Exynos चिपसेट का हाल ही में पेश किया गया है। इसे फ्लैगशिप चिपसेट Exynos 2200 के नाम से जाना जाता है।

Galaxy A52s का होगा अपग्रेडेड वर्जन

लीक  रिपोर्ट की मानें, तो अपकमिंग Samsung Galaxy A53 स्मार्टफोन Galaxy A52s का अपग्रेडेड वर्जन होगा। बता दें कि Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड One UI 3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Snapdragon 778G चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि इसमें 12MP का सेकेंडरी सेंसर, 5MP का मैक्रो और 5MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा। Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 25W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER