मोबाइल-टेक / Samsung Galaxy Z Fold 2 लॉन्च होने के लिए तैयार, जानें डिटेल्स

Zoom News : Jul 21, 2020, 09:57 AM
Samsung Galaxy Unpacked Event का आयोजन अगले महीने 5 अगस्त को किया जा रहा है। इस अनपैक्ड इवेंट में कंपनी अपने प्रीमियम फ्लैगशिप Galaxy Note 20 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी अपने फोल्डेबल डिवाइस Galaxy Z Fold 2 को भी लॉन्च करने वाली है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में टीज किया है। इस मेगा इवेंट में दोनों ही स्मार्टफोन्स को टीज किया गया है। Galaxy Z Flip 5G को पंच होल डिस्प्ले डिजाइन और फोल्डेबल स्क्रीन के साथ पेश किया जाएगा। पहले ऐसी खबरें सामने आईं थी, जिसमें इसके फोन के लॉन्च होने के बारे में असमंजस थी। ऐसा बताया जा रहा था कि सॉफ्टवेयर कॉम्प्लिकेशन्स की वजह से इस स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया जाएगा, लेकिन सामने आए नए टीजर में इसके लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है।

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने दो फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Fold और Galaxy Z Flip को लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के बाद यह कंपनी का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। Galaxy Z Fold 2 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ SoC के साथ पेश किया जा सकता है। नए डिवाइस को मिस्टिक ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। Galaxy Note 20 सीरीज को भी इसी कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया जा सकता है। Galaxy Z Fold 2 के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें पंच-होल डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसमें 7.7 इंच की फोल्डेबल सुपर AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz दी जा सकती है। फोन में 4,365mAh की बैटरी 15W फास्ट वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ दी जा सकती है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट कर सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। साथ ही, इसका सेकेंडरी डिस्प्ले भी पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ा दिया जा सकता है। इसमें आगे और पीछे के डिस्प्ले के साथ 10MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, बैक में 64MP + 12MP + 12MP का कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER