सरपंच परिणाम / सरपंच चुनाव रिजल्ट | प​हला चरण में पाली जिले का परिणाम

Zoom News : Jan 18, 2020, 04:46 PM
पाली | जिले की तीन पंचायत समिति क्षेत्र मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर अाैर जैतारण में तीसरे चरण में चुनाव हाेंगे। इसकी लाेकसूचना शनिवार काे जारी हाेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेशचंद जैन ने बताया कि तृतीय चरण में पंचायत समिति क्षेत्र मारवाड़-जंक्शन, सुमेरपुर व जैतारण की कुल 116 ग्राम पंचायत व 1316 वार्डों में पंच व सरपंच के चुनाव हाेंगे।

पंचायत समिति मारवाड़-जंक्शन की 48 ग्राम पंचायत एवं 514 वार्ड, सुमेरपुर पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायत एवं 350 वार्ड तथा पंचायत समिति जैतारण की 38 ग्राम पंचायत एवं 452 वार्ड में पंच व सरपंच के चुनाव करवाए जाएंगे। तृतीय चरण के चुनाव के लिए 20 जनवरी को 10.30 से 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 21 जनवरी को 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे तथा नाम वापसी के समय के बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 29 जनवरी को सुबह 8 से 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी तथा 30 जनवरी को उप सरपंच का चुनाव होगा।

राेहट | पंचायत समिति की ग्राम पंचायतांे के विजयी उम्मीदवार इस प्रकार रहे। भाकरीवाला मंे अमराराम, बीठू में सूरजकंवर, चाेटिला मंे उर्मिलाकंवर, चेंडा मंे भगाराम, ढाबर मंे सायरमल, दिवांदी मंे शांतिदेवी, धाेलेरिया शासन मंे अणसी, गढ़वाड़ा में प्रकाशराम, गेलावास मंे रसालकंवर, मांडावास मंे सुकी, कलाली मंे अशाेक, कुलथाना मंे रिंकू, निंबली उर्रा मंे माेना, सिणगारी मंे पवनकंवर, राणा मंे राधा, खारडा मंे गीगादेवी, खांडी में जगमाल, झीतड़ा मंे दिलदार खान, साेनाई लाखा मंे किशन भारती, सांवलता कलां मंे ढलकीदेवी, खुंडावास मंे राजेंद्रसिंह, राेहट मंे भरत कुमार, वायद मंे साेनाराम चुने गए।

बाली व रानी क्षेत्र के ये बने सरपंच

बाली | बाली की 47 ग्राम पंचायताें के विजयी रही उम्मीदवारांे की सूची इस प्रकार है। बारवा मंे इंदू, कुंडाल मंे तेजी, कुमारिया मंे कुसाराम, काेट बालियान मंे हंजा, काेठार में भीकीदेवी, काेयलवाव मंे बासु, खीमेल में रमेश कुमार, गुड़ालास मंे मीराकंवर, गाेरिया मंे मांगीलाल, दूदनी में रंबादेवी, धणी मंे अमृतादेवी, नाडिया मंे मीरा, नाणा मंे कमला, पादरला मंे कंकुबाई, पिपला में मंजूदेवी, पैरवा मंे साेहनलाल, फालना गांव मंे करणसिंह, बीसलपुर मंे मरूधर कंवर, बीजापुर मंे माेनिकासिंह, बेड़ल मंे भैरूलाल, बेरडी प्यारी, बाेया संताेष,भंदर कपूराराम, भाटूंद मंे लासीदेवी, भीमाणा में गुजरीदेवी, भीटवाड़ा मंे महेंद्रप्रतापसिंह, मालनू रमेश मीणा, मिरगेश्वर छैलसिंह, मुंडारा प्रवीण वैष्णव, माेकमपुरा रजनीकंवर, रामपुरा कैलाश गरासिया, लाटाड़ा पुखराज, लालपुरा रकमा, लुणावा माेहिनीदेवी, लुंदारा जवाराराम, सेणा मीनाक्षी मीणा, सेवाड़ी पिंकी देवी, सेसली जगदीश चाैधरी मनाेनीत हुए।

रानी | रानी की 28 ग्राम पंचायताें के विजयी रहे सरपंच उम्मीदवारांे की सूची इस प्रकार है। सांवलता में पुष्पा देवी, जीवंद कला में प्रियंका चाैहान, कीरवा में घीसी देवी, ढारिया में रुकमाे देवी, जवाली में जुगराज जैन, निंबाड़ा में अंजू राजपुराेहित, सिवास में फुसाराम, वरकाणा में सुषमा कंवर, मांडल में सूराराम, किशनपुरा में देवी चाैधरी, रानी गांव में भरत काक, देवली पाबूजी में नारायणलाल, बिजाेवा में भंवरी देवी, भादरलाऊ में अर्जुनलाल, केरली में भंवरी देवी, बालराई में केसाराम, बूसी में शिमला सीरवी, चांचाेडी में पुनमसिंह, नीपल में शंकरलाल, इंटतरा मेडियान में भंवरलाल, खिवांडा में श्री पाल वैष्णव, गजनीपुरा में कानाराम, वणदार में अर्जुनलाल, सालरिया में फतेहसिंह, इंदरवाडा में कन्या देवी, इंटतरा चारणान में चाैथी देवी, खाैड में दुर्गा सरपंच चुने गए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER