Prasanna Chaudhary / शामली के MLA की प्रशासन को खुलेआम चुनौती- 'हमारी तरफ उंगली उठी तो उसे तोड़ देंगे, हिम्मत है तो लाठीचार्ज करो'

यूपी के शामली सदर से आरएलडी विधायक के बोल बिगड़ गए हैं। उन्होंने प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा है कि उनकी तरफ उंगली उठी तो उसे मोड़ देंगे और तोड़ देंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हम टकराव नहीं चाहते। दरअसल शामली में गन्ना भुगतान को लेकर 90 दिन से किसान धरने पर बैठे हैं। ऐसे में किसानो की आवाज को बुलंद करते हुए शामली से आरएलडी सदर विधायक पर्सन चौधरी ने भरी पंचायत में शामली प्रशासन को खुली चुनौती दी।

Prasanna Chaudhary: यूपी के शामली सदर से आरएलडी विधायक के बोल बिगड़ गए हैं। उन्होंने प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा है कि उनकी तरफ उंगली उठी तो उसे मोड़ देंगे और तोड़ देंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हम टकराव नहीं चाहते। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल शामली में गन्ना भुगतान को लेकर 90 दिन से किसान धरने पर बैठे हैं। ऐसे में किसानो की आवाज को बुलंद करते हुए शामली से आरएलडी सदर विधायक पर्सन चौधरी ने भरी पंचायत में शामली प्रशासन को खुली चुनौती दी। 

विधायक ने कहा कि हम टकराव नहीं चाहते लेकिन हमारी तरफ कोई उंगली उठेगी तो उस उंगली को मोड़ देंगे और तोड़ देंगे। हम शांतिवादी और गांधीवादी लोग हैं। उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो आ जाओ और किसानों पर लाठी चार्ज करके दिखाओ।

इसके अलावा किसानों की पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी पहुंचे। उन्होंने पीएम मोदी को गन्ना भुगतान को लेकर झूठा करार दिया।