IPL 2022 / IPL में शिखर धवन ने रचा इतिहास, विराट के बाद ऐसा कमाल करने वाले दूसरे खिलाड़ी

Zoom News : Apr 25, 2022, 09:59 PM
Shikhar Dhawan Complete 6000 Runs In IPL: आईपीएल 2022 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इतिहास रच दिया है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल (IPL) के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं, उन्होंने आईपीएल (IPL) में एक ऐसा कारनामा किया है जो उनसे पहले सिर्फ विराट कोहली ने किया था. 

धवन का IPL में बड़ा कारनामा

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 2 रन बनाते ही आईपीएल में अपने 6,000 रन पूरे कर लिए हैं. धवन (Shikhar Dhawan) ने ये कारनामा पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर 1 रन बनाकर पूरा किया. आईपीएल के इतिहास में 6000 रन बनाने वाले धवन (Shikhar Dhawan) दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने 200वें आईपीएल मैच में बनाया. इसके अलावा धवन (Shikhar Dhawan) के टी-20 क्रिकेट में 9 हजार रन भी पूरे हो गए हैं.  टी-20 क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे करने वाले धवन भारत की ओर से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

IPL में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 215 मैचों में 6, 402 रन बनाए हैं. उन्होंने 188 आईपीएल पारी में 6 हजार रन पूरे किए थे.  धवन को यहां तक पहुंचने के लिए 199 पारी लगी. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 220 मैचों में 30.61 की औसत से कुल 5725 रन बनाए हैं. वहीं, चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) हैं, उन्होंने 5,668 रन बनाए हैं.

PBKS ने ऑक्शन में खेला दांव

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मेगा ऑक्शन में  8.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को खरीदा था. शिखर धवन ने इस मुकाबले से पहले आईपीएल 2022 में 214 रन बनाए थे. शिखर धवन इस साल भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में लगातार टॉप 10 में चल रहे हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER