नई दिल्ली / आईएनएक्स मीडिया केस के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम से मिले सोनिया गांधी व मनमोहन

Live Hindustan : Sep 23, 2019, 11:17 AM
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात करने यहां तिहाड़ जेल पहुंचे। कुछ दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद ने भी तिहाड़ जेल पहुंचकर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की थी। पटेल और आजाद के साथ चिदंबरम के पुत्र एवं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे।

चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में पांच सितम्बर से जेल में हैं। यह पहली बार है जब सोनिया और मनमोहन सिंह यहां जेल में बंद किसी नेता से मुलाकात करने आए हैं। चिदंबरम तिहाड़ की जेल नंबर सात में बंद हैं। यह जेल आर्थिक अपराधियों के लिए है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूर्व वित्त मंत्री को 21 अगस्त को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन पर वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स न्यूज) को 305 करोड़ रुपये की फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी देने में अनियमितता करने का आरोप है।

जिस पर 23 सितंबर को सुनवाई होगी। चिदंबरम ने गत सोमवार को जेल में ही अपना 74वां जन्मदिन मनाया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER