देश / PM के साथ मीटिंग में मेघालय-हिमाचल को छोड़ बाकी राज्य 3 मई के बाद लॉकडाउन हटाने के पक्ष में

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ मीटिंग में ज्यादातर राज्य 3 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने के पक्ष में हैं। सिर्फ मेघालय और हिमाचल प्रदेश ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है। राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। उन्होंने सभी राज्यों से लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन करने की अपील की है।

News18 : Apr 27, 2020, 12:30 PM
दिल्ली: जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ मीटिंग में ज्यादातर राज्य 3 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने के पक्ष में हैं। सिर्फ मेघालय और हिमाचल प्रदेश ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है।

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। उन्होंने सभी राज्यों से लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन करने की अपील की है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा के देश के अन्य हिस्सों में फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना के 80 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 1177 हो गई है। इनमें से कुल 31 लोग दम तोड़ चुके हैं और 235 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।