गुजरात / स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बना पर्यटकों का केंद्र, ताजमहल को पीछे छोड़ा, 24 लाख पर्यटकों से 63 करोड़ रु. मिले

Dainik Bhaskar : Nov 06, 2019, 11:14 AM
राजपीपला (नर्मदा) | लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ने कमाई के मामले में ताजमहल को पीछे छोड़ दिया। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ने साल में 63 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, ताजमहल को फीस के तौर पर सिर्फ 56 करोड़ रुपए ही मिले। 

आर्कियोलोजिकल सर्वेक्षण ऑफ इंडिया की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक,पर्यटकों की तादाद के मामले में ताजमहल अव्वल ही है। ताजमहल देखने के लिए 64.58 लाख लोग पहुंचे। एक साल में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए 24 लाख लोग पहुंचे। इस सूची में कुतुबमीनार (दिल्ली), आगरा किला, लाल किला और फतेहपुर सीकरी भी शामिल है।

लाल किला को सालभर में 16.17 करोड़ रुपए की कमाई हुई 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER