उत्तर प्रदेश / यूपी में मुंह में मोबाइल की बैट्री फटने से छात्र की मौत, जीभ लगाकर कर रहा था चेक

Zoom News : Mar 27, 2021, 12:47 PM
मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के मतवार गांव में शुक्रवार की सुबह मोबाइल की बैट्री ब्लास्ट होने से छात्र की मौत हो गई। छात्र कौआ चार्जर से बैट्री चार्ज करने के बाद जीभ से चेक कर रहा था, तभी बैट्री फटने से छात्र का मुंह चिथड़ा हो गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।

थाना क्षेत्र के मतवार गांव के सरियहवा मजरा निवासी बाबूलाल कोल का 12 वर्षीय पुत्र मोनू कक्षा छह का छात्र था। वह मतवार पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता था। छात्र अपने घर पर शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे घर पर कौआ चार्जर में मोबाइल की बैट्री चार्ज के लिए लगाया था। एक घंटे बाद चार्जर से बैट्री निकाला और जीभ से चेक करने लगा। उसी दौरान बैट्री ब्लास्ट हो गई। बैट्री फटने से छात्र का मुंह चिथड़ा हो गया। बैटरी के धमाके की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो छात्र को खून से सना मुंह देख कर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मतवार लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। परिजनों ने बताया कि नोकिया की बैटरी थी। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजनों ने मृत छात्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER