- भारत,
- 19-Jun-2020 02:22 PM IST
- (, अपडेटेड 19-Jun-2020 10:35 PM IST)
बॉलीवुड डेस्क | सुशांत सिंह राजपूत ने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ भूमिका चावला लीड रोल में थी। फिल्म में उन्होंने सुशांत की बहन का किरदार निभाया था। सुशांत के निधन के बाद भूमिका ने एक्टर को लेकर इमोशनल पोस्ट लिखा है। भूमिका ने सुशांत के साथ फिल्म एम एस धोनी के सेट से फोटो शेयर करते हुए लिखा, यह फिल्म एम एस धोनी का आखिरी दिन था जब हमने शूटिंग की थी। हमने साथ में फोटो क्लिक की और 2016 जनवरी में हम सब एक दूसरे को अलविदा कह दि'ए थे। वह एक अंत था और आज एक अंत है'।सुशांत ने सुसाइड नहीं किया बल्कि यह प्लांड मर्डर था, मूवी माफियाओं ने सुशांत सिंह राजपूत का दिमाग तोड़ा और उन्हें मार डाला : कंगना रनौत
अब सुशांत पर बनेगी फिल्म
सुशांत ने धोनी का बायोपिक में काम किया था, लेकिन अब उन पर फिल्म बनने जा रही है। सुशांत के जीवन पर फिल्म बनाने की घोषणा हो गई है। फिल्म निर्माता विजय शेखर गुप्ता ने सुशांत की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाने का फैसला लिया है। इस फिल्म का नाम सुसाइड या मर्डर होगा। विजय ने फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया है। नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विजय ने कहा, 'मैं यह फिल्म इसलिए बना रहा हूं ताकि फिल्म इंडस्ट्री में जो बड़े स्टार्स और प्रोडक्शन हाउस की मोनोपॉली होती है उसे खत्म कर दिया जाए'।
उन्होंने कहा, 'मेरी कहानी में वह सब कुछ होगा, जो सुशांत के साथ हुआ है। उन लोगों ने ने मिलकर उसका बहिष्कार किया, सोशल बायकॉट किया, कई फिल्मों सेविजय का कहना है कि उनकी टीम रिसर्च में लगी है और फिल्म की कहानी लिखने का काम जारी है।कौन होगा एक्टररिपोर्ट्स की मानें तो विजय ने इस फिल्म के लिए नए एक्टर को फाइनल किया है और बाकी की कास्ट फाइनल करने का काम किया जा रहा है।
