देश / ताजमहल हुआ गायब, पर्यटन विभाग के विज्ञापन पर फिर उठे सवाल

Zoom News : Sep 29, 2020, 08:35 AM
उत्तर प्रदेश:  तीन साल पहले जब पर्यटन विभाग ने अपनी बुकलेट से ताजमहल को गायब कर दिया था तो विपक्ष ने सवाल उठाया था। अब फिर एक बार  ताजमहल को पर्यटन विभाग ने अपने विज्ञापन से गायब कर दिया है। यह विज्ञापन टूरिज्म डे के दिन छापा गया था। यह ऐसा दूसरा वाकया है जब ताजमहल को प्रचार सामग्री से बाहर किया गया है।

इस प्रचार विज्ञापन में सभी जगह और ऐतिहासिक जगहों के नाम और चित्र दिए गए थे। लेकिन ताजमहल का ना नाम है ओर ना ही चित्र पुरै धरोवर को ही गायब कर दिया गया।

जब 2017 में ऐसे ही ताजमहल को गायब किया गया था अब एक बार फिर ताजमहल को टूरिज्म डे के विज्ञापन से गायब होने को लेकर राजनीति गर्मा गई है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल के मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम रखने की बात कही थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER