Yashasvi Jaiswal News / टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन- इंग्लैंड पहुंचते ही इस खिलाड़ी ने दिया धोखा

आईपीएल के बाद भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का माहौल बन चुका है। भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हो गए। उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। अब अगली पारी और एक मैच बाकी है—जहां उन्हें खुद को साबित करना होगा।

Yashasvi Jaiswal News: वैसे तो क्रिकेट प्रेमी अभी भी आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं, जहां यह तय होगा कि इस साल की चैंपियन टीम कौन बनेगी, लेकिन इसी बीच टेस्ट क्रिकेट के चाहने वालों के बीच भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर रोमांच चरम पर पहुंच चुका है। पांच मैचों की इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होनी है, लेकिन उससे पहले भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे अभ्यास मैच में भारतीय टीम के एक अहम खिलाड़ी ने सबको निराश कर दिया।

जायसवाल से बड़ी उम्मीदें, लेकिन मिला झटका

भारत ए की ओर से ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल को लेकर काफी उम्मीदें थीं। टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके जायसवाल से माना जा रहा था कि वो इस प्रैक्टिस मैच में बड़ी और भरोसेमंद पारी खेलेंगे, जिससे भारत को इंग्लैंड में अच्छी शुरुआत मिल सके। लेकिन हुआ इसके उलट। जायसवाल केवल 24 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 55 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का जरूर लगाया, लेकिन जिस स्थिरता और जिम्मेदारी की उनसे अपेक्षा थी, वह नदारद रही।

टीम को मिली खराब शुरुआत

भारत ए की कप्तानी इस बार अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है। उन्होंने और जायसवाल ने पारी का आगाज किया, लेकिन जब स्कोर केवल 12 रन था, तब कप्तान ईश्वरन महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में जिम्मेदारी जायसवाल पर थी कि वो पारी को संभालें, लेकिन वो भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए। तीसरे नंबर पर आए करुण नायर के साथ थोड़ी देर टिकने के बाद जायसवाल भी 51 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

इंग्लैंड दौरे पर बढ़ी चिंता

इस सीरीज से पहले जायसवाल की यह नाकामी टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बन सकती है। विशेषकर तब, जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनर की भूमिका निभानी है। अगर जायसवाल की यह अस्थिरता आगे भी जारी रही, तो टीम इंडिया को टॉप ऑर्डर में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

आईपीएल में दिखाया दम, अब बारी टेस्ट की

गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल ने अभी समाप्त हुए आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए कई शानदार पारियां खेलीं। उनका आत्मविश्वास और स्ट्राइक रेट दोनों ही बेहतरीन थे। लेकिन आईपीएल का टी20 प्रारूप और इंग्लैंड की स्विंग और सीम वाली परिस्थितियों में टेस्ट मैच खेलना, दो बिलकुल अलग चुनौतियां हैं। जायसवाल को अब यह साबित करना होगा कि वो सिर्फ टी20 स्पेशलिस्ट नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी भरोसेमंद ओपनर हैं।

अभी बाकी है दूसरा मौका

हालांकि अभी घबराने की जरूरत नहीं है। अभ्यास मैच की दूसरी पारी और उसके बाद एक और प्रैक्टिस मैच बाकी है। इन दोनों मुकाबलों में जायसवाल के पास यह मौका होगा कि वो अपनी लय वापस पाएं और टेस्ट टीम में अपनी जगह को और भी मजबूत बनाएं। एक बड़ी पारी न सिर्फ उनकी आलोचना को शांत करेगी, बल्कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ उतरने का अवसर भी देगी।