बाराबंकी / बर्फ लदे वाहन पर कंटेनर ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, हादसे में तीन की मौके पर ही मौत

Zoom News : Apr 12, 2022, 12:24 PM
बर्फ लदे वाहन में तेज रफ्तार कंटेनर (ट्रक) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बर्फ वाहन के चालक व दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हादसा मंगलवार की सुबह लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के कोटवा सड़क के निकट हुआ। मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के पनई का पुरवा निवासी राजेंद्र (32) बाराबंकी के कोल्ड स्टोर से मिनी ट्रक से क्षेत्र में बर्फ की सप्लाई हमेशा की तरह करने आ रहा था।

कोटवा सड़क के समीप एक ढाबे के पर बर्फ उतारने के लिए हाईवे की सर्विस लेन पर वाहन रोका। इस दौरान बर्फ बेचने वाले थोरथिया गांव निवासी दुर्गेश (14)  अपने चचेरे भाई जय नारायण (15) के साथ बर्फ उतरवा रहा था।

इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने खड़ी पिकअप में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिक अप घटनास्थल से करीब ढाई सौ मीटर दूर घिसटती हुई  एक पेड़ से जा टकराई।

इस हादसे में बर्फ दे रहे राजेंद्र तथा बर्फ खरीद रहे दुर्गेश व जय नारायण की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कंटेनर (ट्रक ) चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही किशोरों के घर में कोहराम मच गया। कोतवाल विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER