Jodhpur / हथियार बेचने आए बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोलियां, मुठभेड़ में बाप थानाधिकारी घायल

Zoom News : Apr 16, 2022, 12:15 PM
जोधपुर के फलोदी के खारा में हथियार बेचने आए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। मुठभेड़ के बाद दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वहीं एक बदमाश भाग गया। मुठभेड़ में बाप पुलिस थाना के एसएचओ दीपसिंह को चोटें आई हैं। 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाप एसएचओ दीपसिंह को क्षेत्र में हथियार बेचने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने खारा गांव में दबिश दी। इसी दौरान बदमाश सुनील और रामनिवास विश्नोई दोनों एक अन्य साथी के साथ कार में सवार होकर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार भाग निकले। पुलिस ने इनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। 

बाप एसएचओ दीपसिंह, दो बदमाश सुनील और रामनिवास को चोटें आईं हैं। रामनिवास को गंभीर घायल होने पर जोधपुर रेफर किया गया। इनका एक साथी श्रवण भागने में सफल रहा। पुलिस ने बदमाशों की कार से तीन पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा हथियार बेचने से मिली राशि भी बरामद की गई है। 


Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER