Stock Market Closed / शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स में 1330 अंकों की जोरदार तेजी, निफ्टी भी उछला

Vikrant Shekhawat : Feb 25, 2022, 04:15 PM
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बीते की भारी गिरावट से उबरते हुए हरे निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1328 अंक या 2.44 फीसदी उछलकर 55,858 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 410 अंक 2.53 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,658 के स्तर पर बंद हुआ। आज आई बढ़त के साथ निवेशकों को सात लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।   

तेजी के साथ खुला था बाजार

इससे पहले आज कारोबार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 840 अंक की बढ़त लेते हुए 57,370 के स्तर पर खुला था, वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी 265 अंक की बढ़त के साथ 16,504 के स्तर पर खुला था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1600 अंक तक की तेजी दर्ज की गई थी। इसके साथ ही निफ्टी सूचकांक ने भी दिनभर हरे निशान पर कारोबार करते हुए निवेशकों का जमकर फायदा कराया।  

गुरुवार को आई थी बड़ी गिरावट

बीते कारोबारी दिन गुरुवार को रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के कारण भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भूचाल आया था। इसके चलते सेंसेक्स इस साल की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के साथ 2702 अंक टूटकर 54,530 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी सूचकांक का भी पूरे दिन बुरा हाल रहा और यह 815 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 16,227 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि एक दिन भी निवेशकों को 13.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER