जयपुर / मोबाइल चुराकर युवक ने कंट्रोल रूम में दी बम की सूचना, पूरी रात गश्त लगाती रही पुलिस

Dainik Bhaskar : Dec 28, 2019, 10:02 AM
जयपुर. शास्त्री नगर इलाके में एक ढाबे से डॉक्टर दंपती का मोबाइल चुराने के बाद सिरफिरे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके बम होने की सूचना दे दी। जैसे ही भट्टा बस्ती इलाके की आरके होटल में बम होने की सूचना मिली तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। बम की सूचना मिलते ही आस-पास की थाना पुलिस, बीडीएस, एटीएस, फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। इधर पुलिस कमिश्नरेट की तकनीकी शाखा ने जैसे सूचना देने वाले मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली तो सामने आया कि वह मोबाइल शाम करीब 4 बजे ही शास्त्री नगर इलाके के एक ढाबे से चोरी हुआ है। जिसकी लोकेशन जयपुर शहर में ही बार-बार बदल रही है। अब पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई है। 

पल-पल बदलती रही मोबाइल की लोकेशन

एडिशनल डीसीपी धमेन्द्र सागर ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे कंट्रोल रूम में सूचना आई कि भट्टा बस्ती स्थित आरके होटल में बम रखा हुआ है। सूचना के बाद संबंधित सभी विभाग मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन तब तक सूचना देने वाले मोबाइल की जानकारी खंगाली तो सामने आया कि वह मोबाइल करीब 4 बजे ही शास्त्री नगर से चोरी हुआ था। मोबाइल अलवर निवासी डॉक्टर प्रकाश सैनी का था। वह शुक्रवार को पत्नी को जेएलओ का एग्जाम दिलवाने के लिए शास्त्री नगर आए थे। इस इस दौरान एक ढाबे में खाना खाया तो वहां पर मोबाइल गुम हो गया था जिसकी रिपोर्ट उन्होंने शास्त्री नगर थाने में दर्ज करवा दी। मोबाइल चुराने वाले आरोपी ने स्विच ऑफ नहीं किया और फोन रिसीव भी कर रहा है। लेकिन बार-बार लोकेशन बदलता रहा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER