Styling Tips / सलवार-सूट पहनने के समय ये 3 कॉमन गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपका पूरा लुक

Live Hindustan : Mar 01, 2020, 05:04 PM
लाइफस्टाइल डेस्क | आप कितनी ही वेस्टर्न ड्रेसेस पहन लें लेकिन जो बात इंडियन साड़ी और सलवार कमीज में है, वो किसी और में नहीं है। सलवार कमीज या सलवार सूट ऐसी ड्रेस है, जो ट्रेडिशनल फेस्टिवल के वक्त सबसे ज्यादा कैरी की जाती है। वहीं, बॉलीवुड ने इस ड्रेस में ग्लैमर का एक्स्ट्रा तड़का लगा दिया है। फिर भी सलवार-कमीज पहनते वक्त कुछ ऐसी कॉमन गलतियां हैं, जो आपके पूरे लुक खराब कर सकता है।आइए, डालते हैं एक नजर- 

फुल लेंथ कुर्ते के साथ पटियाला सलवार 

आपको अगर पंजाबी लुक क्रिएट करना है, तो आपको फुल लेंथ कुर्ते को भूल जाना होगा।पटियाला सलवार हमेशा शॉर्ट कुर्ते के साथ ही पहनी जाती है।लम्बे कुर्ते में पटियाला सलवार का पूरा लुक नहीं आ पाएगा।

चूड़ीदार पाजामे के साथ शॉर्ट कुर्ती 

आपने ‘यंगिस्तान’ का गाना ‘सुनो न संगमरमर’ गाना देखा होगा, जिसमें नेहा शर्मा ने एक सीन में सफेद कुर्ते के साथ ग्रीन चूड़ीदार सलवार कैरी किया है, यह लुक डिजॉस्टर ही कहा जाएगा। चूड़ीदार सलवार या लेगिंग के साथ लॉन्ग कुर्ते ही कैरी करना चाहिए।

लंबाई के हिसाब से सलवार-सूट न होना 

कई बार ऐसा होता है कि सलवार इस साइज की होती है कि हमारे पैर दिखने लगते हैं जिससे हमारा पूरा लुक खराब हो जाता है, वहीं सूट या कुर्ते की लंबाई कम होने पर हमारे घुटने नजर आने लगते हैं। ऐसे में इन गलतियों के कारण हमारा लुक बिगड़ जाता है। सलवार-सूट को हमेशा अपनी लंबाई के हिसाब से ही चुनना चाहिए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER