Sports / ऑस्ट्रेलिया की इस खिलाड़ी ने तोड़ा धोनी का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनी पहली महिला क्रिकेटर

Zoom News : Sep 27, 2020, 03:51 PM
Sports: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशल सीरीज खेल रही है। तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान टीम ने जीत हासिल कि जिसमे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने 16.4 ओवरों में 129/2 रन बनाए और मैच 8 विकेट जीता। रविवार को ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर खेला गया मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की वजह से यादगार बन गया।

30 साल की एलिसा हीली ने इस मैच में विकेट के पीछे दो शिकार कर महेंद्र सिंह धोनी के टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शिकार करने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। धोनी के 91 शिकार में 57 कैच और 34 स्टंपिंग शामिल हैं। हीली ने महिला टी20 इंटरनेशन में धोनी को पीछे छोड़ते हुए अपने 92 शिकार पूरे कर लिये। 

इतना ही नहीं, हीली ने विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। हीली का यह 99वां मैच था। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER