बॉलीवुड / ‘हिजाब उत्तेजित करने से रोकता है...’ ऐसे कमेंट पर ट्विंकल ने ली चुटकी

Zoom News : Mar 06, 2022, 10:28 PM
बॉलीवुड | कर्नाटक में हिजाब विवाद उठने के बाद कुछ दूसरे राज्यों में भी यह मामला गरमाता दिखा। ट्विंकल खन्ना ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड फिल्मों से दूर हो चुकीं ट्विंकल लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। ट्विटर पर भी वह लगातार ताजा मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखती हैं। अब उन्होंने हिजाब विवाद पर अपने मजाकिया अंदाज से चुटकी ली। ट्विंकल ने एक अखबार में अपने कॉलम में लिखा कि महिलाओं को क्या पहनना है इसके चुनाव का अधिकार उन्हें खुद होना चाहिए। ट्विंकल ने यह भी कहा वह किसी भी तरह के पर्दे का समर्थन नहीं करतीं।

‘महिलाएं लें फैसला’

ट्विंकल बताती हैं कि उन्होंने हिजाब के बचाव में कुछ धार्मिक नेताओं की बातें सुनीं जिन्हें सुनकर वह हंसने से खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने लिखा- ‘बुर्का, हिजाब और यहां तक की घूंघट ने किसी ना किसी तरह से सांस्कृतिक और धार्मिक निर्माण में अपना काम किया है। हालांकि मैं किसी भी तरह के पर्दे की पक्षधर नहीं हूं लेकिन यह महिलाओं पर निर्भर करता है कि वे बिना धमकी के दोनों में से किसका पक्ष लेना चाहती हैं।‘ 

कमेंट करने वालों पर ट्विंकल की चुटकी

ट्विंकल ने आगे कहा, ‘मैं यह बताना चाहती हूं कि कुछ धार्मिक नेताओं को मैंने बात करते हुए सुना कि कैसे हिजाब पुरुषों को उत्तेजित करने से रोकता है। इन सभी भाई साहब को बैठ जाना चाहिए और स्टैंड-अप को बात करने देना चाहिए। बहुत ही कम पुरुष, किसी महिला के सिर को सेंशुअल जोन मानते हैं। सोचिए डेट नाइट पर बात चल रही है, वाओ तुम्हारा सिर आज कितना हॉट दिख रहा है, ओह थैंक्यू यू डार्लिंग, मैं इसे शेप में रखने की कोशिश करती हूं।‘

ट्विंकल ने अपने इस कॉलम में यूक्रेन और रुस के बीच चल रहे युद्ध का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा युद्ध के बीच युक्रेन के राष्ट्रपति हीरो की तरह बनकर उभरे हैं। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER