- भारत,
- 28-Jun-2022 07:19 PM IST
Udaipur Tailor Kanhaiya Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने के बाद दर्जी कन्हैया की बर्बरता से हत्या कर दी गई है. हत्यारों ने दुकान में घुसकर धारदार हथियार से दर्जी का गला काट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दर्जी की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया है. व्यापारियों ने भी बाजार बंद कर दिया है. इस बीच हालात के मद्देनजर अशोक गहलोत सरकार ने अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है और इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया गया है.बता दें कि दर्जी कन्हैया की हत्या के विरोध में स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने अब तक शव को अपने कब्जे में नहीं लिया है. शव दर्जी की दुकान के बाहर रखा हुआ है और लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा नहीं सका है.
