UP Board Exam 2022 / 20 मार्च से हो सकती हैं यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं! जल्‍द जारी होगी डेटशीट

Zoom News : Jan 11, 2022, 02:04 PM
यूपी में बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अहम खबर है. राज्‍य में विधानसभा चुनाव के बाद यूपी बोर्ड की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. शेड्यूल के अनुसार, 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी होने हैं. बोर्ड एग्‍जाम इसके बाद शुरू किए जाएंगे.

सूत्रों के अनुसार, 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू हो सकती हैं. हालांकि, एग्‍जाम डेट्स की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस बात पर सैद्धांतिक सहमति बनी है कि विधानसभा चुनाव के बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कराई जाए. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी प्रशासन की नज़र रहेगी.

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्‍द ही बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी करेगा. सब्‍जेक्‍ट वाइस एग्‍जाम डेट शीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद( UP Board) देश में परीक्षा कराने वाला सबसे बड़ा राज्य बोर्ड है जिसमें इस बार 55 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER