धांसू ऑफर / पेट्रोल-डीजल भरवाने पर 2 फीसदी की छूट, ये है शर्त

Zoom News : Feb 22, 2022, 09:53 PM
New Delhi : अगर आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहते हैं तो ये खबर काम की हो सकती है। असल में लखनऊ में पेट्रोल और डीजल भरवाने पर 2 फीसदी की छूट मिलेगी। इस छूट का फायदा लेने के लिए जरूरी है कि आप वोटिंग करें। फिलहाल, लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल का दाम 86.80 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

लखनऊ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने बताया है कि राज्य की राजधानी में वोट का निशान दिखाने पर लोगों को डीजल-पेट्रोल पर 2 फीसदी की छूट देगा। पेट्रोल पंप मैनेजर सुनीता दीक्षित ने बताया, “यह छूट लोगों को सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मिलेगी। यह पहल लोगों को अच्छी लगी और इससे मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा।” मतलब ये कि आपको बुधवार के दिन सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच पेट्रोल और डीजल भरवाने पर ये छूट मिलेगी।

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग 23 फरवरी यानी बुधवार को होने वाली है। चौथे चरण में पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में मतदान होगा। यूपी की नौ जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER