अमेरिका / अफगानिस्तान में अमेरिका का सैन्य अभियान 31 अगस्त को समाप्त होगा: जो बाइडन

Zoom News : Jul 10, 2021, 08:54 AM
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिका का सैन्य अभियान 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इसमें ‘गति ही सुरक्षा’ है की नीति का पालन किया जा रहा है.

अफगानिस्तान में अमेरिका के युद्ध को खत्म करने के अपने प्रशासन के प्रयासों का उल्लेख करते हुए बाइडन ने एक भाषण में कहा, ‘हम अफगानिस्तान में राष्ट्र निर्माण करने नहीं गए थे. अफगान नेताओं को साथ आकर भविष्य का निर्माण करना होगा.’

तालिबान द्वारा देश में महत्वपूर्ण ठिकानों पर प्रगति करने के बीच बाइडन ने अमेरिकी सैन्य अभियान को खत्म करने के अपने निर्णय को उचित ठहराया.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER