K. G. George / मलयालम के दिग्गज फिल्म निर्माता केजी जॉर्ज का 77 साल की उम्र में हुआ निधन

Zoom News : Sep 24, 2023, 05:30 PM
K. G. George: हाल ही में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि मलयालम फिल्म निर्माता केजी जॉर्ज का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार आज रविवार को केरल के कक्कनाड स्थित अपने घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली है। बताया जा रहा है कि केजी का स्ट्रोक का इलाज चल रहा था, ऐसे में बीते दिन उनकी तबीयत ज्यादी खराब हो गई और वो दुनिया को अलविदा कह गए।  केजी जॉर्ज से उनके परिवार में मातम छा गया है, वहीं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है। 

केजी जॉर्ज की फिल्में

बता दें कि केजी जॉर्ज का जन्म साल 1946 में पथानामथिट्टा में हुआ था और उन्होंने पुणे में भारतीय फिल्म संस्थान से डिप्लोमा पूरा किया था। केजी जॉर्ज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर निर्देशक फिल्म स्वप्नदानम (1975) के साथ की और 1970 के दशक की शुरुआत में वो बतौर निर्माता सक्रिय हुए। केजी ने अपने लगभग तीन दशक लंबे करियर में स्वप्नदानम, ओलकाटल, कोलांगल, मेला, इराकल, यवनिका, लेखायुदे मरनम ओरु फ्लैशबैक, एडमिन्टे वारियेलु, कथक्कू पिनिल, मैटोरल, पंचवडी पालम, ई कन्नी कूडी जैसी कई फिल्में बनाई है।उन्होंने अपनी फिल्मों यवनिका, स्वप्नदानम, एडमिन्टे वारियेलु और इराकल के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी जीते। वहीं मलयालम सिनेमा में उनके आजीवन योगदान के लिए 2016 में उन्हें जेसी डैनियल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER