क्रिकेट / दुबई के मैडम तुसाद में विराट कोहली के नए मोम के पुतले का हुआ अनावरण, तस्वीरें सामने आईं

Zoom News : Oct 19, 2021, 12:21 PM
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के मोम के नए पुतले का दुबई के मशहूर मैडम तुसाद मोम संग्रहालय (Madame Tussauds museum in Dubai) में अनावरण किया गया। इस नए पुतले में कोहली टीम इंडिया की नई जर्सी नेवी ब्लू में दिखाई दे रहे हैं।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस मशहूर मैडम तुसाद म्यूजियम में कोहली के नए पुतले को लगाया गया है। इससे पहले साल 2018 में दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में कोहली की मोम की प्रतिमा का अनावरण किया गया था।

तेंडुलकर के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर

2019 वर्ल्ड कप के दौरान भी कोहली (Virat Kohli wax statue Dubai ) के मोम के पुतले को इंग्लैंड के लगाया गया था। दिग्गज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद कोहली दूसरे ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिनका इंग्लैंड के मैडम तुसाद म्यूजियम में मोम का पुतला लगाया गया है। मॉडर्न क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने कई रेकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने लिमिटेड ओवर्स में कई तेज पारियां खेली हैं।

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट का औसत 50 प्लस है

वहीं टेस्ट क्रिकेट में विराट की मैराथन पारी को भी कम नहीं आंका जा सकता । इस बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खुद को सही तरह से स्थापित किया है। कोहली दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं जिनके नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 प्लस औसत है।

भारतीय टीम की नजरें दूसरे टी20 विश्व कप खिताब जीतने पर

कोहली की अगुआई में टीम इंडिया इस समय यूएई में है जहां उसे टी20 विश्व कप 2021 खेलना है। भारतीय टीम की नजरें इस समय अपने दूसरे टी20 विश्व कप खिताब जीतने पर लगी हुई है।

विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे कोहली

इस विश्व कप के बाद विराट टीम इंडिया की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में करेगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER