दुबई: IPL 2020 के मुकाबले में कल रात हुए मैच में RCB) ने मुंबई इंडियंस को हुए सुपर ओवर में हराते हुए सीरिज का दुसरा मैच जित लिया लेकिन मैच जितने कै बाद भी कप्तान विराट कोहली को अपनी से शिकायत रही ओर उन्होने कहा की अगर उनकी टीम को आगे इस तरह की परिस्थितियों से बचना है तो फील्डिंग में सुधार करना होगा और छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देना होगा।टीम भले ही सुपर ओवर में जीत गई हो लेकिन मैच मे टीम ने बहुत गलतिया की है । कोहली ने आगे कहा की मेरे पास मैच को बयां करने के लिए शब्द नहीं है क्योंकि यह बहुत उतार चढ़ाव वाला रहा। हमने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और 200 से अधिक का स्कोर बनाया और फिर गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत की। उन्होंने कहा, फील्डिंग पर हमें ओर काम करते रहना होगा। अगर हमने कैच नहीं छोड़े होते तो यह मैच इतना करीबी नहीं होता। जैसे मैंने कहा कि हमने छोटी छोटी चीजों का फायदा नहीं उठाया। हमें इस पर काम करना होगा’।
