बिजनेस / फिक्सड डिपाॅजिट पर कौन से बैंक दे रहे हैं सीनियर सिटीजन को सबसे अधिक ब्याज, जाने

Zoom News : Mar 22, 2021, 08:52 PM
नई दिल्ली: सीनियर सिटीजन आज के समय मे सबसे ज्यादा अगर कहीं इंवेस्ट कर रहे हैं तो वह है फिक्सड डिपाॅजिट। इसका एक बड़ा कारण है सिक्योरिटी और बेहतर रिटर्न। जिसको देखते हुए सीनियर सिटीजन्स को कई बैंको तरफ से 31 मार्च तक फिक्स्ड डिपाॅजिट पर ऑफर दिया गया है। 

फिक्सड डिपाॅजिट में इंवेस्ट करने के फायदे 

लगभग सभी बैंक फिक्सड डिपाॅजिट पर अधिक ब्याज दर दे रहे हैं। लेकिन अगर सीनियर सिटीजन की बात करें तो फिक्सड डिपाॅजिट पर 0.25 से 0.75 ब्याज दर दिया जा रहा है वह रेगुलर एफडी पर। फिक्सड डिपाॅजिट में इंवेस्टमेंट करते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम जब चाहे तब पैसा नहीं निकाल सकते अगर ऐसा करते हैं तो हमें पेनाल्टी देनी होगी। इसलिए बेहतर है कि जितने समय के लिए एफडी लिए हैं उतने समय तक उसमें से निकासी ना करें। सीनीयर सिटीजन को एफडी करने पर टैक्स में भी छूट मिलती है। साथ ही वह अपना उत्तराधिकारी भी नियुक्त कर सकते हैं।


  • प्राइवेट बैंकों की स्थिति 
प्राइवेट बैंक ब्याज दर 
यस बैंक7.50%
डीसीबी बैंक7.25%
आरबीएल बैंक 7.10%
बंधन बैंक 6.25% 
  • सरकारी बैंको की स्थिति 

बैंक

ब्याज दर 
केनरा बैंक6.00 %
यूनियन बैंक6.00%
बैंक ऑफ इंडिया 5.80%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया5.80%
पंजाब एंड सिंड बैंक5.75%

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER