मुंबई / महाराष्ट्र किसकी मुट्ठी में मुख्यमंत्री ?

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी खिसकती जा रही है। अब यह अंतिम रूप से खिसकर किस पाले में आएगी, अभी तक साफ नहीं हुआ है। दिनभर बैठकों, मुलाकातों, अफवाहों के दौर के बाद साफ नहीं हो पाया है कि किंगमेकर शिवसेना अपने समर्थन, रुख और अंदाज के साथ कौनसी करवट ले रही है। देवेन्द्र फड़नवीस ने फिर से सरकार बनाने की बात आत्मविश्वास के साथ कही है, लेकिन एनसीपी चीफ शरद पवार और सोनिया गांधी की मुलाकात क्या रंग लाती है, यह देखने वाली बात है।