मुंबई / सितंबर तिमाही में विप्रो का शुद्ध मुनाफा 35% बढ़कर हुआ ₹2,552 करोड़

India TV : Oct 16, 2019, 11:10 AM
नई दिल्‍ली। विप्रो लिमिटेड ने मंगलवार को दूसरी तिमाही के वित्‍तीय परिणामों को जारी करते हुए बताया कि उसका शुद्ध मुनाफा चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 2,552.7 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले की समान ति‍माही में कंपनी ने 1889 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था।

सितंबर-2019 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 15,875.4 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 15,203.2 करोड़ रुपए थी। विप्रो ने दिसंबर तिमाही में आईटी सेवाओं से आय में 0.8-2.8 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है।

बेंगलुरु स्थित कंपनी का राजस्‍व चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,51,25.6 करोड़ रुपए रहा। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी के आईटी सर्विस सेगमेंट का राजस्‍व 2,04.89 करोड़ डॉलर रहा, जो सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत अधिक है।

सितंबर-2019 ति‍माही में कंपनी की आईटी सेवाओं का ऑपरेटिंग मार्जिन 18.1 प्रतिशत रहा। कंपनी की शुद्ध आय 2,552.7 करोड़ रुपए रही, जो 35.1 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाती है। विप्रो के सीईओ और प्रबंध निदेशक अबिदाली जेड नीमचवाला ने कहा कि हमनें राजस्‍व और मार्जिन के स्‍तर पर दूसरी तिमाही में अच्‍छा प्रदर्शन किया है। ओवरऑल ग्रोथ अच्‍छी रही है और 7 इंडस्‍ट्री वर्टिकल में से 6 में हमने सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER