देश / जाकिर नाइक ने दिया फ्रांस के राष्ट्रपति पर विवादित बयान कहा- अल्लाह के दूत को गाली देने वालों को एक दर्दनाक...

Zoom News : Oct 30, 2020, 03:46 PM
Delhi: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन इस्लाम पर विवादित टिप्पणी को लेकर दुनिया भर में विरोध कर रहे हैं। जाकिर नाइक इस विरोध की आड़ में अपने भड़काऊ एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ उनके लगातार उत्तेजक पोस्ट आ रहे हैं। ज़ाकिर ने पहले सोशल मीडिया पर फ्रांसीसी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की थी।

अब ज़ाकिर नाइक ने एक और भड़काऊ पोस्ट डाली है। इसमें उन्होंने लिखा, '... लेकिन अल्लाह के दूत को गाली देने वालों को दर्दनाक सजा मिलेगी (... लेकिन जो लोग अल्लाह के दूत को गाली देंगे, उन्हें दर्दनाक सजा होगी)' जाकिर नाइक पर भारत में लोगों को भड़काने के लिए leg आरोप भी लगे हैं। कई एजेंसियों के अनुसार, जाकिर के भाषणों से भारत के कई लोग कट्टरपंथी हो गए हैं।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER