UP / प्रतापगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत, बारात से लौट रही बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी

Vikrant Shekhawat : Nov 20, 2020, 08:59 AM
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई। मामला मानिकपुर थाने के देशराज इनारा का है, जहां बारात से लौट रही बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत हो गई। झपकी लेने से चालक की दुर्घटना होने की भविष्यवाणी की जा रही है।

सभी बाराती शेखपुर गाँव में एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे। इस हादसे का शिकार हुए 14 लोगों में से 6 नाबालिग हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो कार को गैस कटर से काटा और सभी 14 लोगों के शव निकाले। पुलिस को सुलझने में लगभग दो घंटे लग गए।

सभी के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, 12 बाराती कुंड कोतवाली के जिगरपुर चौसा गांव के निवासी हैं, जबकि एक बोलेरो चालक सहित दो लोग कुंडा क्षेत्र के अन्य गांवों के निवासी बताए जाते हैं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और पीड़ितों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER