AMBALA / सर्च अभियान में बेगना नदी में मिले 16 और बम शैल, पहले मिले थे 232

Zoom News : Mar 01, 2022, 04:35 PM
हरियाणा के अंबाला जिले के शहजादपुर क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान पुलिस को मंगलोर गांव के साथ लगती बेगना नदी से 16 बम शैल (पुराने बम) मिले हैं। पुलिस ने बम कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर रख दिए हैं। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को बेगना नदी के साथ लगते गांव मंगलोर के जंगल से 232 बम शैल मिले थे।

जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों सहित बम निरोधक टीम को सूचना दी थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त बम शैल की जांच करने के बाद उन्हें जंगल में ही सुरक्षित स्थान पर रख दिया था। आर्मी आर्डिनेंस कोर टीम ने शनिवार को बम शैल की जांच की तो जंग के कारण उन पर किसी भी तरह का मार्का नहीं मिला।

इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार से ही मंगलोर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया हुआ था। जिसके चलते एक बार फिर पुलिस को सोमवार को बेगना नदी में 16 बम शैल मिले। थाना प्रभारी शहजादपुर ने बताया कि बताया कि सुरक्षा के लिए गारद पहले ही लगाई हुई है, क्योंकि पहले मिले बम शैल को अभी डिफ्यूज नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त क्षेत्र में सर्च अभियान अभी भी चलाया हुआ है।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER