News18 : May 23, 2020, 05:38 PM
दिल्ली: कोरोना वायरस लॉकडाउन में भारतीय रेलवे अधिक से अधिक ट्रेनें चलाने की योजन बना रही है। शनिवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया कि अगले 10 दिनों के लिए लगभग 2600 ट्रेनें निर्धारित की गई हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि हमें किसी भी राज्य सरकार को आवश्यकता होती है, तो हम राज्य के भीतर ट्रेनें चलाने के लिए भी तैयार हैं। बता दें कि देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई, 2020 को समाप्त हो रहा है और 1 जून से रेलवे रोजाना 200 नॉन ऐसी ट्रेनों के संचलन का ऐलान किया है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि हमें किसी भी राज्य सरकार को आवश्यकता होती है, तो हम राज्य के भीतर ट्रेनें चलाने के लिए भी तैयार हैं। बता दें कि देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई, 2020 को समाप्त हो रहा है और 1 जून से रेलवे रोजाना 200 नॉन ऐसी ट्रेनों के संचलन का ऐलान किया है।
Around 2600 trains have been scheduled for next 10 days: Railway Board Chairman Vinod Kumar Yadav pic.twitter.com/vxaWKpzHPJ
— ANI (@ANI) May 23, 2020
लॉकडाउन के बीच ट्रेनों के संचलन को लेकर शनिवार को भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने बताया किउत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए 80% ट्रेन चलाई गई हैं। उन्होंने आगे कहा, 1 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई। सभी यात्रियों को मुफ्त भोजन और पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। ट्रेनों और स्टेशनों में सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।#WATCH LIVE from Delhi: Ministry of Railways addresses the media https://t.co/F6tNUKxwCq
— ANI (@ANI) May 23, 2020