Pakistan / छेड़छाड़ के आरोप में बंधक बनाए गए 30 पाकिस्तानी, दूतावास ने कराए रिहा

AMAR UJALA : Sep 17, 2020, 09:24 AM
Pakistan: भारत जहां मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान पर जवाबी हमला कर रहा था वहीं ग्रीस में रहने वाले अवैध पाकिस्तानियों ने यह जता दिया कि वे दुनिया में किस तरह का बर्ताव कर रहे हैं। ग्रीस (यूनान) में अवैध रूप से रहने वाले करीब 30 पाकिस्तानियों को क्रेट आइलैंड पर इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि ये जहां काम करते थे वहां इनके खराब व्यवहार से लोग परेशान थे।

एथेंस में पाकिस्तानी दूतावास द्वारा मामले में दखल के बाद इनकी रिहाई हो सकी। हाल में ही पाकिस्तानी द्वारा वर्कप्लेस पर यूनानी लड़की से छेड़छाड़ के बाद यूनानी लोगों ने टिंपकी स्थित मस्जिद पर हमला किया जहां पाकिस्तानी श्रद्धालु जाते हैं। उन्होंने करीब 30 अवैध पाकिस्तानियों को बंधक बना लिया, जिनकी रिहाई के लिए पाक दूतावास को आगे आना पड़ा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER