पंचायत चुनाव-2021 / 25 पंचायत समितियों में 62.36% वोट पड़े; जोधपुर में सबसे ज्यादा 72. 22% और सिरोही सबसे कम 50.52%, 4 स्थानों पर हंगामा

Zoom News : Aug 27, 2021, 06:18 AM
राजस्थान में पंचायत चुनाव-2021 ( Rajasthan Panchayat Elections 2021 ) के पहले चरण में गुरुवार को 62.36% वोट पड़े। मतदान 6 जिलों की 25 पंचायत समितियों और उनमें आ रहे जिला परिषद के वार्डो के सदस्यों के लिए हुआ। जोधपुर के 4 मतदान केंद्रों पर हंगामा भी हुआ है। सबसे ज्यादा वोटिंग जोधपुर जिले की पंचायत समिति केरू में 72.22%, जबकि सबसे कम वोटिंग सिरोही की रेवदर पंचायत समिति में 50.22% हुई। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार, 25 में से 20 ऐसी पंचायत समितियां हैं, जहां 60% या उससे ज्यादा पोलिंग हुई है। जोधपुर की केरू पंचायत समिति के अलावा रूपवास पंचायत समिति में 70% से ज्यादा वोट पड़े।


प्रदेश के मतदान वाले सभी 6 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। जोधपुर (Jodhpur) के चार केंद्रों पर महिलाओं से बदसलूकी, मारपीट, भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, हमला जैसे मामले सामने आए। जयपुर, दौसा, भरतपुर, सिरोही और सवाई माधोपुर में चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। जयपुर में 7 पंचायत समितियों में 62.37% वोटिंग हुई। जयपुर में कोटपूतली पंचायत समिति में सबसे ज्यादा 66.30% मतदान हुआ।


दिन में हुई अच्छी वोटिंग

सभी 6 जिलों में दोपहर 12 से 3 बजे के बीच सबसे ज्यादा वोट पड़े। इस दौरान करीब 20.31% मतदाताओं ने वोट डाले। अंतिम ढाई घंटे में (दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक) 14.29% मतदाताओं ने वोटिंग की। शुरुआती ढाई घंटे (सुबह 7:30 से 10 बजे) 12.80% और सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक 14.01% लोगों ने वोट डाले।


साल 2015 में 59.29% मतदान


इन 6 जिलों में आखिरी बार पंचायत समितियों और जिला परिषद के चुनाव 2015 में हुए थे। तब इन सभी जिलों में कुल मिलाकर 59.29 % वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा भरतपुर जिला परिषद में 68.15% पोलिंग हुई थी। इसके अलावा जोधपुर में 59.13, सिरोही 48.90, जयपुर 61.29, सवाई माधोपुर में 57.50 और दौसा में 60.62 फीसदी मतदान हुआ था।


कहां कितनी वोटिंग

जिलापंचायत समितिपोलिंग % में
भरतपुरबयाना63.43
भुसावर65.94
रूपवास70.75
वैर66.15
दौसाबैजूपाड़ा65.67
महुवा64.96
सिकराय64.21
जयपुरआमेर64.49
जालसू64.66
झोटवाड़ा62.37
कोटपूतली66.80
पावटा60.15
शाहपुरा60.80
विराटनगर59.65
जोधपुरबाप62.99
घंटियाली68.77
केरू72.22
मंडोर61.68
ओसियां68.00
फलौदी53.09
तिंवरी65.52
सवाई माधोपुरबामनवास56.12
गंगापुर सिटी55.36
सिरोहीआबू रोड58.31
रेवदर50.22


जिला मुख्यालय पर मतपेटियां जमा


गुरुवार शाम 5:30 बजे तक वोटिंग के बाद पोलिंग पार्टियां अपने-अपने जिला मुख्यालय पहुंचीं। जिला निर्वाचन शाखा की ओर से निर्धारित किए गए स्थान पर मतपेटियों को जमा कराया। जयपुर में कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में पुलिस की कड़ी सुरक्षा में देर रात पहुंची पोलिंग पार्टियों ने मत पेटियां जमा कराईं।


दूसरे चरण की वोटिंग 29 को

तीन चरणों में होने वाले इस चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 29 अगस्त को होंगे। 29 अगस्त को इन सभी 6 जिलों की कुल 28 पंचायत समितियों में वोटिंग होगी। इसमें भरतपुर जिले की कामां, पहाड़ी, नगर, डीग, दौसा जिले की नांगल राजावतान, लवान, रामगढ़ पचवाड़ा, लालसोट, जयपुर में फागी, माधोराजपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, जोबनेर, सांभरलेक, दूदू, मौजमाबाद, गोविंदगढ़, जोधपुर में शेरगढ़, बालेसर, सेखाला, चामू, लोहावट, बापिणी, आऊ, देचू, सवाई माधोपुर में बौंली, मलारना डूंगर और सिरोही जिले की सिरोही और पिण्डवाड़ा पंचायत समितियों में मतदान होगा।


पंचायत चुनाव में हंगामा:मतदान केंद्रों पर फर्जी वोटर कहकर महिलाओं से बदसलूकी, मारपीट, एक केंद्र पर भाजपा नेता की गाड़ी पर हमला


4 पंचायत समिति और 11 जिला परिषद के चुनाव संपन्न:शांतिपूर्ण हुई वोटिंग, दो बूथों पर EVM की खराबी के चलते देरी से शुरू हुई वोटिंग, परिसीमन के विरोध में नयावास गांव के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER