- भारत,
- 24-Jan-2026 04:22 PM IST
- (अपडेटेड 24-Jan-2026 05:20 PM IST)
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव के बड़ा बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि मुझे खुशी है कि शंकराचार्य डटे हुए हैं. देश का एक-एक सनातनी उनके साथ है. शंकराचार्य ने फर्जी सनातनियों की पोल खोल दी है.
- भारत,
- 24-Jan-2026 04:22 PM IST
- (अपडेटेड 24-Jan-2026 05:13 PM IST)
कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वो पश्चिमी क्षेत्र के प्रांतीय अध्यक्ष पद पर थेनसीमुद्दीन सिद्दीकी बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे हैं.
- भारत,
- 24-Jan-2026 04:22 PM IST
- (अपडेटेड 24-Jan-2026 04:53 PM IST)
मुंबई फिल्ममेकर, एक्टर कमाल खान को 27 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
- भारत,
- 24-Jan-2026 04:22 PM IST
- (अपडेटेड 24-Jan-2026 04:38 PM IST)
झारखंड के चाईबासा के सरंदा के जंगलों में 209 कोबरा, चाईबासा जिला पुलिस और झारखंड जगुआर द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान पतिराम मांझी उर्फ अनल दा समेत 17 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.
- भारत,
- 24-Jan-2026 04:22 PM IST
- (अपडेटेड 24-Jan-2026 04:28 PM IST)
कर्नाटक के बल्लारी में कल शाम जी स्क्वायर लेआउट में भाजपा विधायक जी जनार्दन रेड्डी के मॉडल हाउस में आग लग गई. उनके भाई, पूर्व विधायक और भाजपा नेता सोमशेखर रेड्डी का आरोप है कि आग कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी के समर्थकों ने लगाई है. सोमशेखर रेड्डी का कहना है, भरत रेड्डी के समर्थकों ने हमारे मॉडल हाउस पर डीजल और पेट्रोल डाला, जो हमारी मां के नाम पर बना था. पूरी इमारत जल रही है. संपत्ति की कीमत 2-3 करोड़ रुपये है.(आग की तस्वीरें: पूर्व विधायक और भाजपा नेता सोमशेखर रेड्डी)
#WATCH | Ballari, Karnataka | Fire broke out in a model house belonging to BJP MLA G Janardhana Reddy in G Square Layout yesterday evening. His brother, former MLA and BJP leader Somashekar Reddy, alleges that the fire was set by supporters of Congress MLA Nara Bharath Reddy.… pic.twitter.com/5FpvTBqpen
— ANI (@ANI) January 23, 2026
- भारत,
- 24-Jan-2026 04:22 PM IST
- (अपडेटेड 24-Jan-2026 04:22 PM IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 18वें रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नव नियुक्त युवाओं को 61,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. पीएम मोदी इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र योजना का भी शुभारंभ करेंगे