Vikrant Shekhawat : Jul 01, 2020, 09:28 PM
बीकानेर जिले के नोखा में बुधवार को बारातियों की बोलेरो और ट्रेलर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। बोलेरो सवार लोग भामटसर में एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था की दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोखा थाने के हेड कांस्टेबल कैलाश ने बताया कि भामटसर में शादी समारोह में शामिल होकर बाराती बासी बरसिंहसर लौट रहे थे। नोखा गांव के पास ट्रेलर और बोलेरो में भिड़ंत हो गई। हादसे में लालमदेसर मगरा निवासी महेन्द्र और बासी निवासी रामस्वरूप की मौत हो गई। पुलिस ने चार घायलों को पास के अस्पताल भिजवाया जहां से उन्हें पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया।