- भारत,
- 14-Aug-2020 02:00 PM IST
- (, अपडेटेड 14-Aug-2020 02:00 PM IST)
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या के बाद से देशभर से कई सुसाइड के मामले सामने आ चुके हैं। लॉकडाउन ने आम से लेकर कई सेलिब्रिटीज को तोड़ कर रख दिया। कई लोग घर में रहते-रहते डिप्रेशन का शिकार हो गए। वहीं एक और आत्महत्या का मामले सामने आया है। साउथ सुपरस्टार थलपति विजय के फैन ने भी मौत को लगे लगा लिया है। थलपति विजय के इस फैन का नाम बाला है। इनकी मौत के बाद से सोशल मीडिया पर तहलका सा मच गया है। हर कोई उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर रहा है। यही वजह है कि बीते कुछ घंटों से ट्वविटर पर रिप बाला नाम का हैशटैग काफी ट्रेंड कर रहा है। इस हैश टैग के साथ लोग बाला की मौत पर शोक जता रहे हैं और साथ ही गुजारिश भी कर रहे हैं कोई भी आत्महत्या जैसा कदम न उठाए।
रिप बाला ट्विटर ट्रेंड को देखते हुए अब साउथ के भी कई स्टार पोस्ट शेयर कर अपने चाहने वालों से गुजारिश कर रहे हैं कि आत्महत्या जैसा कदम न उठाएं। गौरतलब है कि साउथ सुपरस्टार विजय के फैन बाला ने मरने से पहले अपने चहेते सितारे के लिए ही आखिरी पोस्ट शेयर की थी। बाला ने 11 अगस्त को ही विजय की आगामी फिल्म 'मास्टर' देखने की इच्छा जाहिर की थी। बाला अपने सुपरस्टार की फिल्म देखने के लिए बहुत बेताब था लेकिन ये इच्छा उसकी अधूरी रह गई क्योंकि फिल्म रिलीज से पहले ही उसने मौत को गले लगा लिया।Last tweet.. !💔🥺 @AlwaysLonely07#Ripbala pic.twitter.com/hqC5OM6ZwB
— சுள்ளான் Arun ™😎🔥ᶜˢᴷ 💛 (@Dfan_Arun) August 13, 2020
