Political News / AIADMK ने BJP के साथ गठबंधन तोड़ा- वरिष्ठ नेता डी जयकुमार ने दी जानकारी

Zoom News : Sep 19, 2023, 06:00 AM
Political News: अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच तनातनी सोमवार को और ज्‍यादा बढ़ गई जब अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता डी. जयकुमार ने साफ किया कि उसका भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं है और चुनावी समझौते पर कोई भी निर्णय केवल चुनाव के दौरान ही तय किया जायेगा. जयकुमार ने द्रविड़ नेता सीएन अन्नादुरई की आलोचना के लिए भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई (K. Annamalai) पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता, दिवंगत मुख्यमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.

डी. जयकुमार ने कहा कि अन्नामलाई ने दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता सहित अन्नाद्रमुक नेताओं के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणी की थी. उन्‍होंने रिपोर्टर्स से कहा, ‘अन्नामलाई, अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन नहीं चाहते हैं, हालांकि भाजपा कार्यकर्ता ऐसा चाहते हैं. क्या हमें अपने नेताओं की आलोचना बर्दाश्त करनी चाहिए? भाजपा यहां कदम नहीं रख सकती. उनको अपना वोट बैंक पता है. वो हमारी वजह से जाने जाते हैं.’

हम अपने नेताओं की आलोचना बर्दाश्‍त नहीं कर सकते

जयकुमार ने कहा, ‘हम अब अपने और (नेताओं की आलोचना) बर्दाश्त नहीं कर सकते. जहां तक गठबंधन की बात है तो ऐसा नहीं है. भाजपा अन्नाद्रमुक के साथ नहीं है. इस संबंध में फैसला केवल चुनाव के दौरान ही हो सकता है. यह हमारा रुख है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या यह उनकी निजी राय है, जयकुमार ने कहा, ‘क्या मैंने कभी आपसे उस हैसियत से बात की है? मैं केवल वही बात करता हूं जो पार्टी तय करती है.’

इस फैसले का कोई असर नहीं, हमें अपनी जीत का पूरा है भरोसा

उन्‍होंने कहा कि वह अन्ना, पेरियार और महासचिव की आलोचना कर रहे हैं. कोई भी कैडर इसे स्वीकार नहीं करेगा. कल हमें फील्‍ड पर काम करना है. इसलिए बिना किसी विकल्प के हमने इसकी घोषणा कर दी है. इस फैसले से हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, ”हमें अपनी जीत का भरोसा है.” इस बीच, तमिलनाडु बीजेपी के उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने कहा कि डी जयकुमार सही हैं और फिलहाल दोनों पार्टियों के बीच कोई गठबंधन नहीं है. उन्होंने कहा, ”गठबंधन हमेशा दोतरफा होता है…” 2019 में, तमिलनाडु में भाजपा हार गई थी और उसकी सहयोगी अन्नाद्रमुक केवल एक सीट पर सिमट गई थी. दूसरी ओर, डीएमके-कांग्रेस गठबंधन ने राज्य की 39 सीटों में से 30 (कांग्रेस 8 और डीएमके 24) जीतीं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER