दिल्ली / अवैध प्रवासियों पर अमित शाह के 'मिथक' का भांडाफोड़ हुआ: ओवैसी

Zoom News : Sep 01, 2019, 01:08 PM
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस ‘मिथक’ का भांडाफोड़ हो गया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि असम में 40 लाख अवैध प्रवासी रहते हैं।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सबसे पहले गृह मंत्री को स्पष्ट करना चाहिए। क्योंकि अमित शाह ने भाषण में दावा किया था कि असम में 40 लाख ‘घुसपैठिये’ हैं।’’

उन्होंने पूछा, ‘‘मैं उनसे जानना चाहता हूं... क्या वह अब भी अपनी टिप्पणी पर कायम हैं कि 40 लाख घुसपैठिये हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि दिवंगत केंद्रीय गृह मंत्री इंद्रजीत गुप्ता ने 1997 में यह संख्या 40 लाख बताई थी जबकि पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा था कि अवैध प्रवासियों की संख्या 50 लाख है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब अवैध प्रवासियों की मिथक का भांडाफोड़ हो गया है। इसलिए आप दिखिए कि भाजपा राष्ट्रीय नागरिक पंजी के बारे में शिकायत कर रही है।’’

ओवैसी ने कहा कि उन्होंने असम में कई लोगों से बात की थी जिन्होंने बताया कि बच्चों का नाम सूची में नहीं है जबकि उनके अभिभावकों के नाम सूची में शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर विदेशी न्यायाधिकरण सही तरीके से काम करता है तो यह संख्या और कम होगी। बहरहाल, 19 लाख ज्यादा संख्या है।’’

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER