
- भारत,
- 21-Oct-2019 06:41 PM IST
- (, अपडेटेड 08-Nov-2019 12:05 PM IST)
नवरात्र में बॉलीवुड हस्तियां पूरी तरह भक्ति में रम गई हैं। हर कोई मां की कृपा के लिए पूजा अर्चना कर रहा है। मुंबई के सरबोजरिन दुर्गा पंडाल में जब सितारे पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। यहां अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने एक साथ पूजा अर्चना की। अभिनेत्री काजोल, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी भी दुर्गा पंडाल में पहुंचे। काजोल और रानी ने साथ में पूजा की।