India-Pakistan / घाटी को दहलाने की साजिश रच रहा पाकिस्तान, मारे गए आतंकियों से बरामद चॉकलेट और घातक हथियार हैं गवाह

AMAR UJALA : Jul 11, 2020, 05:04 PM
India-Pakistan: सेना ने नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकवादियों को मारकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा कि आज सुबह नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी चौकियों की तरफ संदिग्ध गतिविधियों को देखा। आनन-फानन में सैनिकों द्वारा उचित कार्रवाई की गई। इस दौरान दो आतंकी जोकि तारबंदी को काटकर हमारे क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, उनको मार गिराने में सफलता पाई।

उन्होंने बताया कि आतंकी हथियारों से लैस थे। पाकिस्तानी सेना की चौकियों के सामने से घुसपैठ करने का रास्ता बनाया गया था। जोकि स्पष्ट रूप से भारत में आतंक को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की मिलीभगत का संकेत है।

मारे गए आतंकवादियों के पास से दो पत्रिकाओं के साथ दो एके असॉल्ट राइफल, एक पिस्तौल, चार हथगोले और रेडियो-सेट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा भारतीय और पाकिस्तानी मुद्रा भी मिली है। बड़ी मात्रा में खाद्य पदार्थ और दवाएं भी मिली हैं।

मेजर जनरल ने बताया कि इस इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी है। नियंत्रण रेखा के पार लॉंचिंग पैड्स पर 250 से 300 आतंकवादी बैठे हैं। जोकि लगातार घुसपैठ करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। भारतीय सेना पूरी तरह इनके खात्मे और जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है।

उधर, जम्मू-कश्मीर में खुफिया एजेंसियों के हाथ एक बड़ा इनपुट लगा है। इनपुट के अनुसार आने वाले दिनों में लश्कर के तीन आतंकी श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर सुरक्षाबलों को निशाना बना सकते हैं। हमले को अंजाम देने वाले आतंकी एंबुलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस इनपुट के आधार पर सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER